पुरानी यादें तो साथ हैं , बस एहसास नया है
ज़िन्दगी के बीते पन्नों में ये इतिहास नया है
सुर और ताल वही हैं , गाने का अंदाज़ नया है
सफलता की चाह वही है पर आग़ाज़ नया है
शरीर के कण वही हैं ,उनमे स्वास नया है
ख्वाब चाहे पुराने हों पूरे होने का विश्वास नया है

https://poemsnwriteups.poetry.blog/
Copyright © 2023 poemsnwriteups.poetry.blog web hosting
Leave a reply to Rishu जवाब रद्द करें